Law 10- दुखी और बदकिस्मत लोगों से दूर रहें, इस तरह के लोग हमेशा आपको नीचे खीचेंगे और ना खुश करेंगे, अगर आप इनके संपर्क में आते हैं तो ये लोग आपको भी अपनी नकारात्मक भावनाओं से प्रभावित कर देंगे |
उदारहण- Lola Montez की अराजकता और बर्बादी की चाहत ने Bavaria के राजा को मोहित करके उसका पतन कर दिया, शक्तिशाली लोगों को बर्बाद करना ही उसका लक्ष्य था | जो लोग भी उसके संपर्क में रहे वो या तो बर्बाद हो गए या फिर उन्हें समाज से निकाल दिया गया |
इस तरह का चरित्र व्यक्ति के अन्दर की अस्थिरता को दर्शाता है, इस तरह के लोगों से बचना चाहिए अगर आप इनकी मदद करेंगे तो आप भी बर्वाद हो जायेंगे |
Comments
Post a Comment