Law 14- दोस्त की तरह दिखें और जासूस की तरह काम करें |
उदाहरण- Charies Maurice जो कि फ्रांस के महान राजनीतिज्ञ और कूटनीतिज्ञ थे, वे अपने विचार कभी भी किसी को नहीं बताते थे | वो सभी को अपने विचार प्रकट करने का मौका हमेशा देते थे जिससे कि वो लोगों की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें, वो अपने विचार और योजनाओं को छुपाने में माहिर थे |
Charies Maurice दूसरों से जानकारी प्राप्त करने के लिए लोगों से इस तरह से बातें करते थे जिससे लोगों को लगता था कि वो उन्हें कोई राज बता रहे हैं, इस तरकीब से लोग उन्हें अपनी जानकारी बताने के लिए उत्सुक हो जाते थे |
Comments
Post a Comment