Law 17- अपने आप को अप्रत्याशित बनाएं जिससे कि लोग आपके व्यवहार का फायदा ना उठा पायें, जब लोग आपके व्यवहार से परिचित होते हैं और उन्हें पता होता है कि आप क्या करने वाले हैं तो वे अपनी चाल चल देते हैं |
उदाहरण- जब Picaso एक मशहूर आर्टिस्ट बन गए थे तब वो एक अमेरिकन संगीतकार Paul के साथ काम कर रहे थे | जब एक दिन अचानक उन्होंने Paul के साथ काम करने से मना कर दिया जिसे Paul को जरा सा भी अंदाजा नहीं था तो Paul ने Picaso को ज्यादा पैसे देने का फैसला किया |
जब लोग आपकी आदतों और व्यवहार से परिचित हो जाते हैं तो वे उसका फायदा उठाते हैं और आपके खिलाफ षड़यंत्र बना सकते हैं, लेकिन जब आपने आपको अप्रत्याशित बना लेते हैं और कभी भी अप्रत्याशित कदम उठाते हैं जिसकी लोगों को उम्मीद नहीं होती तो लोग आपके खिलाफ कोई षड़यंत्र नहीं बना सकते क्यों कि वो उसके लिए तैयार नहीं होते |
Comments
Post a Comment