Law 2- अपने दोस्तों पर अधिक विश्वास ना करें, उन्हें सभी राज की चीजें ना बताएं | अक्सर दोस्तों में आसानी से ईर्ष्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे वो आपकी प्रगति देखकर आपको कभी भी दोखा दे सकते हैं और नुकसान पहुंचा सकते हैं
उदाहरण- Byzantine राज्य के राजा Michael III को Basilius ने मरने से बचाया था | जिससे Michael ने Basilius की बहादुरी से प्रभावित होकर उसको उसने घोड़ो के प्रशिक्षक से अपने अस्तबल का मुखिया बना दिया और बाद में उसे एक अच्छे विध्यालय में शिक्षा दिलाई और पढ़ा लिखा इंसान बनाया गया और बाद में Basilius ने ही राजा Michael को मार दिया क्यों कि वो अधिक अधिकार चाहता था |
इसलिए आपको अपने शत्रुओं से अधिक अपने दोस्तों से डरने की जरूरत है क्यों कि वर्तमान समय में लोग बहुत ही खुदगर्ज हैं और बदले में कुछ ना कुछ चाहते हैं उन पर आसानी से भरोसा नहीं किया जा सकता | आपके पुराने प्रतियोगी दोस्तों से अलग नए अच्छे दोस्त भी बन सकते हैं |
Comments
Post a Comment