Law 21- अपने प्रतियोगी को हमेशा अपने से अधिक होशियार समझने का मौका दें और उसके सामने मूर्ख दिखने का ढोंग रचाएं, यदि एक बार उसे यकीन हो गया कि वो आपसे अधिक बुद्धिमान और शक्तिशाली है तो उसे कभी नहीं लगेगा कि आपके कोई उद्देश्य भी हो सकते हैं |
उसे हमेशा ये दिखाएँ कि आप कुछ नहीं जानते, उनके सामने वेबकूफ बनकर रहने से लोग आपको अपने बारे में खुद बताएँगे और उन्हें आपकी शक्ति और उद्देश्य के बारे में पता नहीं चलेगा |
जब आप लोगों को महशूस करायेगें कि वो आपसे अधिक शक्तिशाली हैं तो इससे आप आसानी से उनके सुरक्षा कवच को तोड़ सकेंगे और आपको जरूरी जानकारी हांसिल हो सकेगी |
Comments
Post a Comment