Law 22 - जब आप जीत ना सको तो अपना आत्मसमर्पण कर दें, क्यों कि इससे पहले कि आप हार जाएँ आप अपने आत्मसमर्पण से दुश्मन के नजदीक पहुँच पायेंगे और जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, आत्मसमर्पण से आपको अपनी ताकत को फिर से जुटाने का एक और मौका मिलेगा और आप दोबारा तैयार हो सकेंगे|
उदाहरण - Athenians और Melians जब Melos टापू के लिए लड़ रहे थे तो Melians की ताकत कमजोर पड़ गयी इस पर Athenians ने Melians को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन Melians ने अपना आत्मसमर्पण नहीं किया और लड़ते रहे, अंत में जब उनके जीतने की कोई गुंजाइश नहीं रही तो उन्होंने अपना आत्मसमर्पण कर दिया इसके बाद Athenians ने सभी Melians सैनिको को मारकर उनकी औरतो और बच्चो को गुलाम बना लिया | यादि वो पहले ही आत्मसमर्पण कर देते तो एसा नहीं होता |
Comments
Post a Comment