Law 6- अपने आप को भीड़ में शामिल ना करें क्यों कि जो चीज दिखाती नहीं उसकी कोई अहमियत नहीं | किसी भी कीमत पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना सीखें, भीड़ से अलग अपनी एक अलग पहिचान बनाएं जिससे आप लोगों की नजरों में बने रहेंगे और उनका ध्यान आकर्षित करते रहेगें |
उदारहण- Spain के मशहूर पेंटर Picasso जो कभी नहीं चाहते थे कि लोग उन्हें भूल जाएँ इसलिए वोया तो सबसे अच्छी पेंटिंग बनाते थे या सबसे भद्दी, उनका मानना था कि पब्लिसिटी चाहे कैसी भी हो वो आपके लिए अच्छी है आपकी छवि कैसी भी हो लेकिन अगर आपने एक बार अपनी छवि बना ली तो आप लोगों की नज़रों में रहेंगे |
ध्यान आकर्षित करने की कला किसी में भी जन्म से नहीं होती इसे आपको सीखना होगा, आपको अपनी एक इस तरह कि छवि बनानी होगी जिससे आपका नाम और प्रतिष्ठा उससे जुड़ जाए और आप भीड़ से अगल लगें |
Comments
Post a Comment