Law 9- लोगों को अपने काम से जीतें, तर्क से नहीं अगर आप छोटी छोटी बातों पर लोगों से तर्क करके उन्हें जीतना चाहते हैं तो आप उन्हें नाराज कर देंगे और ये आपको बहुत ही बेबकूफ दिखाता है, अपने से ऊपर बाले या बॉस से कभी तर्क ना करें उन्हें अपने काम से जीतनें की कोशिश करें |
उदारहण- Rom के जनरल Mucianus को जंग लड़ने के लिए एक मजबूत माध्यम चाहिए था, इसके लिए उन्होंने अपने इंजीनियर जो जंग के लिए एक मजबूत जहाज बनाने की सलाह दी, लेकिन जहाज की डिजाइन पर इंजीनियर ने एक सही डिजाइन पर Mucianus तर्क किया | तो Mucianus ने अपने इंजीनियर को उसका अनादर करने के कारण मौत की सजा सुना दी |
यहाँ पर देखा जाय जो इंजीनियर अपनी जगह विल्कुल ठीक था, आपसे बड़े लोग परवाह नहीं करते कि आप सही हो या गलत वो अपनी बात मनवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं | इसलिए अपने से बॉस या ऊपर बालों से तर्क ना करें उनके साथ अपनी सहमति जताएं |
Comments
Post a Comment